The Shudra

BSP के ब्राह्मण सम्मेलन की सफलता से उड़ी विरोधियों की नींद – मायावती

अयोध्या में आज बीएसपी ने ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत की। (फ़ोटो-सोशल मीडिया)

BSP अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र द्वारा चलाए जा रहे ब्राह्मण सम्मेलन की सफलता को लेकर जनता का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सम्मेलन को अयोध्या, अम्बेडकरनगर और प्रयागराज में मिली सफलता से विरोधी पार्टियों की नींद उड़ गई है। मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए ये बातें कहीं हैं।

ब्राह्मण सम्मेलन की सफलता के लिए जनता का आभार – मायावती

मायावती ने ट्वीट कर कहा, मेरे निर्देशन में पार्टी महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्र द्वारा यूपी में चल रही प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी, जो ब्राह्मण सम्मेलन के नाम से काफी चर्चा में है, के प्रति उत्साहपूर्ण भागीदारी यह प्रमाण है कि इनका बीएसपी पर सजग विश्वास है, जिसके लिए सभी का दिल से आभार

विरोधी पार्टियों की ब्राह्मण सम्मेलन से उड़ी नींद – मायावती

मायावती ने आगे कहा, अयोध्या से 23 जुलाई को श्रीरामलला के दर्शन से शुरू हुआ यह कारवाँ अम्बेडकरनगर व प्रयागराज जिलों से होता हुआ लगातार सफलतापूर्वक आगे बढ़ता जा रहा है, जिससे विरोधी पार्टियों की नीन्द उड़ी है व इसे रोकने के लिए अब ये पार्टियाँ किस्म-किस्म के हथकण्डे अपना रही हैं इनसे सावधान रहें

BSP की बनेगी अगली सरकार – सतीश चंद्र मिश्र 

बता दें कि बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने 23 जुलाई को अयोध्‍या से ब्राह्मण सम्‍मेलन की शुरुआत की थी। जिसके बाद अम्बेडकरनगर और प्रयागराज में भी ब्राह्मण समाज का जबरदस्त समर्थन बसपा के ब्राह्मण सम्‍मेलन को मिला है। इस दौरान सतीश चंद्र मिश्र ने दावा किया कि लगभग 13 प्रतिशत ब्राह्मण और करीब 23 प्रतिशत दलित एक साथ आ जाएं और बाकी थोड़ा बहुत अन्य समुदाय का भी समर्थन मिल जाए तो अगली सरकार बसपा की बनेगी।

 

       
Exit mobile version