Home भारत पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों पर मायावती ने मोदी सरकार को...

पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों पर मायावती ने मोदी सरकार को यूं घेरा

तेल कंपनियां मनमाने ढंग से रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाती जा रही है लेकिन केंद्र सरकार उस पर कोई लगाम नहीं लगा रही।

1390
0
blank
मायावती ने तेल-गैस की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा है।

देश में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है। तेल कंपनियां मनमाने ढंग से रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाती जा रही है लेकिन केंद्र सरकार उस पर कोई लगाम नहीं लगा रही। इसी मुद्दे पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार को घेरते हुए तेल की कीमतों को कंट्रोल करने की मांग की है।

मायावती ने ट्विटर पर लिखा ‘देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमत पर से सरकारी नियंत्रण हटने के बाद इनके दाम बेलगाम होकर जिस प्रकार से तेजी से अनवरत बढ़ रहे हैं उससे हर जगह हाहाकार मचा हुआ है व जनता का जीवन अति-दुःखी व त्रस्त है। स्थिति की गंभीरता का संज्ञान लेकर सरकार इसका हल निकाले।’

अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा ‘साथ ही केन्द्र व राज्य सरकारें खासकर पेट्रोल व डीजल पर अतिरिक्त करों की जो मनमानी वृद्धि कर रही हैं उससे ही इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं व करोड़ों गरीब व बेरोजगार जनता पर इसका सीधा बोझ आएदिन बढ़ रहा है। क्या संविधान ने ऐसी ही ’कल्याणकारी सरकार’ का सिद्धान्त सुनिश्चित किया है?’

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here