Home भारत विरोधियों पर दर्ज मुकदमें भी वापस हों – मायावती

विरोधियों पर दर्ज मुकदमें भी वापस हों – मायावती

दरअसल यूपी की योगी सरकार ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं पर दर्ज मुकदमों को राजनीतिक द्वेष कहकर वापस ले लिया है। इसमें मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी बीजेपी विधायक संगीत सोम जैसे लोग भी शामिल हैं।

929
0
blank
(फोटो-इंटरनेट)

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी की योगी सरकार को घेरते हुए तमाम विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुदकमों को वापस लेने की मांग की हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘यू.पी. में बीजेपी के लोगों के ऊपर ’’राजनैतिक द्वेष’’ की भावना से दर्ज मुकदमे वापिस होने के साथ ही, सभी विपक्षी पार्टियो के लोगों पर भी ऐसे दर्ज मुकदमे भी जरूर वापिस होने चाहिए। बी.एस.पी की यह माँग।’

बीजेपी ने अपने नेताओं-कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस वापस लिए

दरअसल यूपी की योगी सरकार ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं पर दर्ज मुकदमों को राजनीतिक द्वेष कहकर वापस ले लिया है। इसमें मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी बीजेपी विधायक संगीत सोम जैसे लोग भी शामिल हैं। लेकिन बीजेपी राज में जिन लोगों पर केस दर्ज किए गए हैं, उनका क्या? इसीलिए मायावती ने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here