Home भारत देवास : रेप पीड़िता के इंसाफ को लेकर चन्द्रशेखर आजाद की शिवराज...

देवास : रेप पीड़िता के इंसाफ को लेकर चन्द्रशेखर आजाद की शिवराज सरकार को बड़ी चेतावनी !

22 अगस्त को युवती से रेप कर उसे अधमरी अवस्था में जंगल में फेंक दिया गया।

534
0
blank
www.theshudra.com

मध्य प्रदेश में दलित उत्पीड़न के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में शिवराज सरकार राज्य में दलितों के खिलाफ होने वाले अपराध से एकदम अनजान बनी बैठी नजर आ रही है। प्रदेश में पहले नेमावर नरसंहार कांड तो अब एक लड़की से रेप कर अधमरी अवस्था में जंगल में फेंकने का मामला सामने आया है। इस सब के बाद राज्य सरकार सवालों के घेरे में आ गई है।

ASP अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने मध्य प्रदेश में दलित, पिछड़ों और आदिवासियों पर लगातार हो रहे अपराध को लेकर कहा है कि लगता है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है और इस सरकार के राज में पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिलने वाला है। चन्द्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर ये बातें कहीं हैं।

अभी तक नहीं हुई एक भी गिरफ्तारी – चन्द्रशेखर

चन्द्रशेखर आजाद ने सीएम शिवराज को टैग करते हुए लिखा, देवास, मध्य प्रदेश में सरेआम एक लड़की के साथ बर्बरता कर उसे जंगल में अधमरा छोड़ दिया था। तीन दिन हो गए लेकिन पुलिस अभी तक एक गिरफ्तारी भी नहीं कर सकी है। अभी नेमावर की आग बुझी नहीं थी और अब देवास में दूसरी घटना। कानून व्यवस्था सरकार की चौखट पर दम तोड़ चुकी है

अधमरी हालत में जंगल में मिली युवती

बता दें देवास जिले के गुसट धुराडा गांव के बीच धुरादा घुसत की घाटी पर 22 अगस्त को एक लड़की के साथ रेप कर उसे अधमरी अवस्था में जंगल में छोड़कर हैवान भाग गए थे। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे कुछ लोगों ने पीड़िता को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस घटना को तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस की ओर से इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here