The Shudra

चंद्रशेखर की बहुजन साइकिल यात्रा का समापन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ये बड़ा एलान

www.theshudra.com

ASP अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने बहुजन साइकिल यात्रा के सफल समापन के बाद लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि आजाद समाज पार्टी ने प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर साइकिल यात्रा के प्रथम चरण को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है।

बहुजन साइकिल यात्रा

आज़ाद ने कहा ‘आजाद समाज पार्टी के द्वारा बहुजन साइकिल यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत अगस्त के महीने में की जाएगी। हमें उम्मीद है कि साइकिल यात्रा के प्रथम चरण की तरह इसके दूसरे चरण को भी प्रदेश की जनता खूब प्यार देगी।’

बीजेपी में खींची जाती है महिलाओं की साड़ी – चन्द्रशेखर आजाद

इस दौरान चन्द्रशेखर आजाद ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में योगी सरकार ने प्रशासन का खूब इस्तेमाल किया, कई जगहों पर विपक्ष के लोगों को पर्चा तक दाखिल नहीं करने दिया गया। उन्होंने आगे कहा लखीमपुर खीरी में तो एक महिला की साड़ी खींचकर उसे अपमानित किया गया।

वोट के लिए बनाए दलित-पिछड़े मंत्री – आज़ाद

आज़ाद ने कहा ‘बीजेपी चुनावों में वोट पाने के लिए मंत्रिमंडल में दलितों को जगह देती है। इसलिए में प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुद्दों पर वोट करे, धर्म पर वोट न करें।’

चन्द्रशेखर आजाद ने बीजेपी को दलित व पिछड़ा विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में बहुजनों के लिए कुछ नहीं किया बल्कि बीजेपी की सरकार में बहुजनों पर अत्याचार हो रहे हैं।

       
Exit mobile version