यूपी चुनाव में अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आज़ाद के बीच गठबंधन नहीं हो पाया जिसके बाद आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। पहले चंद्रशेखर आज़ाद ने अखिलेश पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाया था और अब अखिलेश यादव आज़ाद के आरोपों का जवाब दिया है।
पहले दो सीटों पर मान गए थे आज़ाद – अखिलेश
अखिलेश ने आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस में गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इसके लिए आज़ाद ही ज़िम्मेदार है क्योंकि वो पहले दो सीटों पर मान गए थे। उन्होंने कहा कि बाद में आजाद ने संगठन के लोगों की असहमति का हवाला देकर इनकार कर दिया।
भाई बनकर काम करना चाहते हैं तो करें – अखिलेश
अखिलेश ने आज़ाद के भाई मानने वाले बयान पर भी जवाब दिया। उन्होंने आज साफ किया कि अगर आज़ाद भाई बनकर काम करना चाहते हैं तो करें। अखिलेश ने कहा हमने पहले भी एक होने की थी कोशिश।
मुलायम-कांशीराम का किया जिक्र
अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव और मान्यवर कांशीराम का ज़िक्र करते हुए कहा कि हमने पहले भी कोशिश की थी और अब भी प्रयास किया लेकिन कोई है जो एक नहीं होने देना चाहता।
अब क्या फैसला करेंगे आज़ाद ?
आज अखिलेश ने ये तो कह ही दिया कि वो भाई समझकर काम करना चाहें तो कर सकते हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि आज़ाद क्या फ़ैसला करते हैं?