Home भारत RJD के 25 वें स्थापना दिवस पर लालू की हुंकार, मोदी-नीतीश पर...

RJD के 25 वें स्थापना दिवस पर लालू की हुंकार, मोदी-नीतीश पर कही ये बड़ी बात

राष्ट्रीय जनता दल ने अपना 25 वां स्थापना दिवस मनाया है।

851
0
blank

RJD ने सोमवार को अपना 25 वां स्थापना दिवस मनाया है। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 30 मिनट तक सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

फोटो – इंटरनेट

देश को तबाह कर देगी केंद्र और नीतीश सरकार

लालू ने अपने भाषण में कहा कि, लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान जेल में तड़पता रहा, बाहर नहीं आ सका इसका मुझे खेद है। तेजस्वी और राबड़ी नहीं होते, तो मैं रांची में ही खत्म हो जाता। तेजस्वी को चिंता नहीं करनी चाहिए, राजद का भविष्य उज्ज्वल है। इस दौरान लालू केंद्र और नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए दिखे।

उन्होंने कहा कि, मेरा राज जंगलराज नहीं, गरीबों का राज था। अब ‘देश में आर्थिक संकट है। सामाजिक ताने-बाने को खत्म किया जा रहा है। अब ऐसे नारे दिए जाते हैं ‘अयोध्या के बाद मथुरा’ ये क्या नारा है। देश में क्या चाहते हो, सत्ता के लिए लोगों को और देश को तबाह करना चाहते हैं।

तेजस्वी बेरोजगारी के लिए करेंगे आंदोलन

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद न कभी झुके थे, ना झुकेंगे। उसी तरह तेजस्वी यादव भी कभी नहीं झुकेगा। हम आने वाले समय में बेरोजगारी के मुद्दे पर बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे। लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी, वह आर्थिक न्याय के सवाल पर आंदोलन करेंगे।

नीतीश को बताया बहादुर शाह जफर

पार्टी के 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर संकल्प पत्र पढ़ते हुए राज्यसभा सांसद और राजद के प्रवक्ता मनोझ झा ने कहा, ‘हम गैर लोकतांत्रिक शक्तियों को खत्म करने का संकल्प लेते हैं। वहीं ​राजद के एक और नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार की तुलना बहादुर शाह जफर से कर दी।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पार्टी के अन्य नेताओं ने भी रामविलास पासवान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

 

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here