किसान आंदोलन में बहुजन समाज के लोग भी बड़ी तादाद में शामिल हो रहे हैं। 17 जनवरी को बहुजन समाजवादी मंच की ओर से सैकड़ों की संख्या में आंबेडकरवादियों ने गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच कर किसानों का हौसला बढ़ाया। हमारे साथी आशीष कुमार कटारिया ने अपने कैमरे में इस मुहीम को कैद किया।

देश के अन्नदाता की लड़ाई में बहुजन समाज भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। बहुजनों की इस मुहीम में महिलाओं से लेकर बच्चों तक, हर कोई शामिल हुआ और अपना समर्थन जाहिर किया।

किसानों के साथ-साथ ये लड़ाई संविधान को बचाने की भी है। बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए हर भारतवासी को इस जनआंदोलन में अपना योगदान देना चाहिए।

क्योंकि हम सबका पेट भरने वाला अन्नदाता महीनों से आंदोलन कर रहा है, अपनी शहादत दे रहा है लेकिन अभी तक उनकी मांग नहीं मानी गई। कृषि प्रधान देश में किसानों की ये हालत परेशान करने वाली है।

इन तस्वीरों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।