Home वीडियो अमेज़न ने 1.40 लाख के कैमरे की जगह भेजे फटे जूते और...

अमेज़न ने 1.40 लाख के कैमरे की जगह भेजे फटे जूते और पत्थर !

27 अगस्त को हमने 1.40 लाख रुपये देकर ऑर्डर कंफर्म किया था लेकिन बॉक्स में फटे-पुराने जूते और पत्थर भरे थे।

1420
0
blank

द शूद्र के साथ ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़न की ओर से धोखा किया गया है। दरअसल हमने अमेज़न से Panasonic Lumix GH5 कैमरा मंगाया था, 27 अगस्त को हमने 1.40 लाख रुपये ऑनलाइन देकर ऑर्डर कंफर्म किया था। आज हमें अमेज़न की ओर से एक बॉक्स डिलिवर किया गया लेकिन जब हमने बॉक्स खोला तो हम हैरान रह गए। बॉक्स में फटे-पुराने जूते और पत्थर भरे थे।

ग़नीमत ये रही कि हमने Unboxing का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि जब बॉक्स खोला गया तो उसमें कैमरा नहीं बल्कि फटे हुए जूते और पत्थर थे।

The Shudra ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अमेज़न की इस धोखाधड़ी को सार्वजनिक किया है जिसके बाद कई लोग बता रहे हैं कि कैसे उनके साथ ही इस तरह का धोखा हो चुका है। #Fraud_by_Amazon हैशटैग के साथ आप भी हमारा समर्थन कर सकते हैं।

फ़िलहाल हमने अमेज़न को शिकायत भेज दी है और उनकी तरफ़ से कहा गया है कि वो इस मामले को देखेंगे। अमेज़न इंडिया के प्रवक्ता ने हमसे कहा है कि हम इस घटना की जांच कर रहे हैं और उचित एक्शन लेंगे। हालाँकि अमेज़न की तरफ़ से ये नहीं बताया गया है कि कब तक हमारा पैसा या असली कैमरा हमें मिल पाएगा?

इस पूरी घटना का वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here