बिहार चुनाव के हालिया रुझानों से एक बार फिर एनडीए गठबंधन की सरकार बनती दिखाई दे रही है। हालाँकि चुनाव आयोग की तरफ़ से की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुरुस्त नतीजों के आने में समय लगने की बात कही गयी है। इसी बीच राजद ने एक ट्वीट करके बताया कि “हमारे Realtime data के अनुसार अभी हम 84 सीटों पर हम अभी आगे है। कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है।आप अंतिम समय तक डटे रहिए। उदाहरण दे रहे है जैसे महनार में 12 हज़ार, फतुआ 14 हज़ार और सूर्यगढ़ा 10 हज़ार से लीड़ कर रहे है लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है”।
बता दें कि बिहार चुनाव में अब तक आये रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे दिखाई दे रही है।
हमारे Realtime data के अनुसार अभी हम 84 सीटों पर हम अभी आगे है। कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है।आप अंतिम समय तक डटे रहिए। उदाहरण दे रहे है जैसे महनार में 12 हज़ार, फतुआ 14 हज़ार और सूर्यगढ़ा 10 हज़ार से लीड़ कर रहे है लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020