
कुछ लोग कहते हैं कि आजकल जातिवाद नहीं होता लेकिन हमारे देश में जातिवाद कितना गहरा है, इस खबर से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं। यूपी के मुज़फ्फरनगर में खुलेआम मुनादी करवाकर चमार जाति के लोगों को धमकाने का मामला सामने आया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल यूपी के मुज़फ्फरनगर जिले के पावटी खुर्द गांव में राजबीर सिंह नाम के एक घटिया जातिवादी गुंडे ने गांव में ढोल बजवाकर मुनादी करवाई कि अगर कोई चमार जाति का व्यक्ति उसके डोल, समाधि या ट्यूबवेल पर दिखा तो उसपर 5 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और 50 जूते मारे जाएंगे। इस मुनादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भीम आर्मी चीफ ने साझा किया वीडियो
पावटी खुर्द गांव में जातिवादियों की इस घिनौनी हरकत का वीडियो भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने शेयर किया। उन्होंने खुद पावटी खुर्द जाने का एलान भी कर दिया है। उन्होंने लिखा ‘यूपी के ज़िला मुज़फ़्फ़रनगर के गाँव पावटी खुर्द में खुलेआम मुनादी हो रही है कि “कोई भी ‘चमार’ उसकी डोल,समाधि,ट्यूबवेल पर दिख गया तो 5 हजार रुपए जुर्माना और 50 जूते होंगे! हिंदू बनने का जिनको शौक़ चढ़ा था, उन्हें अब समझ आ गया होगा। वैसे इनकी गलतफहमी दूर करने मैं जल्द पावटी जाऊंगा।’
यूपी के ज़िला मुज़फ़्फ़रनगर के गाँव पावटी खुर्द में खुलेआम मुनादी हो रही है कि "कोई भी 'चमार' उसकी डोल,समाधि,ट्यूबवेल पर दिख गया तो 5 हजार रुपए जुर्माना और 50 जूते होंगे! हिंदू बनने का जिनको शौक़ चढ़ा था, उन्हें अब समझ आ गया होगा। वैसे इनकी गलतफहमी दूर करने मैं जल्द पावटी जाऊंगा। pic.twitter.com/tYqdVYJ9Tk
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) May 9, 2022
पुलिस ने घटिया जातिवादी गुंडे को गिरफ्तार किया
मुज़फ्फरनगर पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि आरोपी राजबीर सिंह और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस घटिया मानसिकता वाले जातिवादी गुंडे के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने की भी बात की है।
पावटी खुर्द गांव, थाना चरथावल, के प्रकरण में गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी करी गई है। संबंधित प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर की बाइट pic.twitter.com/kIzEu9s2p2
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) May 9, 2022
आखिर कब तक चलेगा ये जातिवादी खेल ?
इस वीडियो ने फिर से दलित समाज के प्रति जातिवादियों के दिमाग में भरी गंदगी को सबके सामने लाकर रख दिया है। ये वीडियो सबूत है कि कैसे हमारे देश के जातिवादियों की रगो में लहू के साथ-साथ जातिवाद भी बह रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब तक इन घटिया मानसिकता वाले लोगों का ये घिनौना खेल चलता रहेगा। आखिर कब ऐसे लोगों पर लगाम लगेगी ?