यूपी के फ़िरोज़ाबाद में पुलिस की प्रताड़ना से एक दलित महिला की मौत का गंभीर मामला सामने आया है। थाना पचोखरा के इमलिया गाँव में पुलिस की प्रताड़ना की वजह से 6o साल की शारदा देवी की मौत हो गई।
क्या है मामला ?
अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक़ शनिवार रात पुलिस की एक टीम गाँव में शारदा देवी के घर पहुँची थी। दरअसल शारदा के परिवार वालों का आलू की खुदाई को लेकर 23 मार्च को कैलाशचंद्र उपाध्याय के घर वालों से झगड़ा हो गया था, इसी को लेकर शारदा के परिवार से राहुल, आनंद, लायक़ और जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया था।
शनिवार को चारों को ज़मानत मिल गई थी लेकिन पुलिस के डर की वजह से वो अपने घर में नहीं थे। आरोप है कि पुलिस आधी रात में विरोधी पक्ष के साथ में घर आई और ज़मानत पर छूटे चारों लोगों को घर में ना पाकर घर की महिलाओं को परेशान किया। ख़बर के मुताबिक़ इसी दौरान 60 साल की शारदा देवी की तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो रिपोर्ट देखें।