आज़मगढ़ : यूपी में दलितों के साथ हैवानियत की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। योगीराज में यूपी दलितों की कब्रगाह बनता जा रहा है। यूपी के प्रयागराज में दलित परिवार के 4 सदस्यों की बर्बरता से हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब यूपी के ही आज़मगढ़ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।
आज़मगढ़ में दलित दंपति की निर्मम हत्या
आज़मगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के चिथऊपुर गांव में दलित लेखपाल और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। वारदात का वीडियो इतना भयावह है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएं।
घर में घुसकर बदमाशों ने की हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिथऊपुर गांव के रहने वाले 55 साल के राम नगीना चकबंदी विभाग में लेखपाल थे। रविवार की रात वो और उनकी 52 वर्षीय पत्नी घर पर सो रहे थे। देर रात अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और दंपती की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे सरकार – मायावती
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने दलितों पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘यूपी में प्रयागराज के बाद, अब आज़मगढ़ में भी दलित पति-पत्नी की कल रात गला काट कर हत्या कर देने की घटना भी अति-दुःखद, दर्दनाक व अति-निन्दनीय। दलितों पर आए दिन हो रहे ऐसे अत्याचारों को सरकार तुरन्त सख्ती से रोके तथा दोषियों के विरुद्ध सही व सख्त कार्रवाई भी करे, बीएसपी की यह माँग।’
यूपी में प्रयागराज के बाद, अब आज़मगढ़ में भी दलित पति-पत्नी की कल रात गला काट कर हत्या कर देने की घटना भी अति-दुःखद, दर्दनाक व अति-निन्दनीय। दलितों पर आए दिन हो रहे ऐसे अत्याचारों को सरकार तुरन्त सख्ती से रोके तथा दोषियों के विरुद्ध सही व सख्त कार्रवाई भी करे, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) November 29, 2021
वारदात का वीडियो दिल दहला देने वाला है
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राम नगीना और उनकी पत्नी मंशा देवी के शव बहुत ही बुरी हालत में पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
UP के जनपद आजमगढ़,थाना तरवा के अंतर्गत ग्राम #तिथाऊपुर में लेखपाल नगीना राम व उनकी पत्नी मंशा देवी की रात में गला रेत कर हत्या कर दी गई। #भीम_आर्मी की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है @myogiadityanath सरकार की #दलित विरोधी नीति और उसके प्रायोजित गुंडों को सहन नहीं किया जाएगा @dgpup pic.twitter.com/tMG7pSj1ea
— Vinay Ratan Singh BHIM ARMY (@VinayRatanSingh) November 29, 2021
ब्यूरो रिपोर्ट