बिहार पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया है। जिला दरभंगा की मोरो थाना पुलिस ने हिरासत में दलित युवकों की जमकर पिटाई की है। सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने मोरो थाना पुलिस की इस शर्मनाक हरकत की निंदा की है।
मामूली विवाद में उठा ले गई पुलिस
आरोप है कि थाना मोरो इलाके के खपरपूरा गांव के पहलाद महतो की पत्नी भीखनी देवी और संतोष पासवान की पत्नी रजनी देवी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसको लेकर भीखनी देवी ने मोरो थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस संतोष पासवान और उनके दोस्त राजन पासवान को उठाकर थाने ले गई, और वहां दोनों की जमकर पिटाई की।
पुलिस की पिटाई से बेहोश हुआ निर्दोष
पुलिस द्वारा की गई पिटाई की वजह से राजन पासवान मौके पर ही बेहोश हो गया। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस घटना को लेकर श्याम भारती ने कहा कि ये आश्चर्य की बात है कि कहासुनी की शिकायत पर दो नौजवान दलितों की मोरो थाना पुलिस ने पिटाई कर दी। पुलिस का ये जुल्म कहीं से उचित नहीं है। हम एसएसपी से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
( ये खबर हिन्दुस्तान की रिपोर्ट पर आधारित है )