आजकल अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि अब कहां होता है जातिवाद? जाति भेद तो पुराने जमाने की बात है, जातिवाद होता होगा तो कहीं गांव-देहात में होता होगा, शहरों में अब कास्टिज़्म नहीं होता। लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ से एक ऐसी खबर आई है जिसने साबित कर दिया कि जातिवाद भारतीयों की रगों में लहू की तरह दौड़ता है।
जाति पूछकर मुंह पर थूक दिया – पीड़ित
लखनऊ में ऑनलाइन खाना मंगाने वाले शख्स ने डिलिवरी ब्वॉय की जाति पूछी और आरोप है कि जब उसे पता चला कि खाना पहुंचाने आया लड़का दलित है तो उसने उसके मुंह पर थूक दिया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित युवक पर जानलेवा हमला किया गया जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाई है।
क्या इस घटिया जातिवादी हरकत के बाद भी कोई कह सकता है कि अब जातिवाद नहीं होता। क्या ऐसी सड़ी हुई मानसिकता को देखने के बाद भी कोई ये दिखावा कर सकता है कि शहरों में लोग सभ्य हो गए हैं और अब छूआछूत जैसी बीमारी नहीं है। अगर कोई ऐसा बोलता है तो वो या तो मूर्ख है या फिर सबसे शातिर है जो एक तरफ जाति को ना मानने का ढोंग करता है और दूसरी ओर हर चीज़ में बस जाति देखता है।
जातिवाद : खाना देने आए डिलिवरी ब्वॉय से पूछी गई जाति, दलित निकला तो मुँह पर थूका और बुरी तरह पीट दिया?
वीडियो देखें – https://t.co/zrpxwf0dJI
Follow @TheNewsBeak & @TheShudra pic.twitter.com/pKBGAxcqjw
— The News Beak (@TheNewsBeak) June 20, 2022
लोग आरक्षण को तो गालियां देने लगते हैं कि 70 साल से दलित-पिछड़े आरक्षण की मलाई खा रहे हैं लेकिन ऐसे घटिया लोग जातिवाद रूपी सांप का फन कुचलने की बात कभी नहीं करते। ये घटिया लोग ये नहीं कहते कि हज़ारों सालों से जिनके साथ हैवानियत की सारी हदें पार की जाती रही, उन्हें समाज में बराबरी का हक दिलाने के लिए आरक्षण जरूरी है।
और इस तरह धर्म की रक्षा की गई। शाबाश सच्चे हिंदुओं… https://t.co/b3UYVBHwc4
— Sumit Chauhan (@Sumitchauhaan) June 20, 2022
अब जातिवाद नहीं है कहने वाले लोग अखबारों में पन्ने भर-भर कर अपने बेटे-बेटियों के लिए अपनी जाति-गोत्र का वर ढूँढने के लिए विज्ञापन देते हैं। अब कोई आपसे कहे कि जातिवाद नहीं होता तो उसे इस वीडियो का लिंक भेज देना, उसे खुद ही शर्म आ जाएगी।