Home Caste Violence दिल्ली : थाने के बाहर दलित लड़की का शव रखकर प्रदर्शन, 11...

दिल्ली : थाने के बाहर दलित लड़की का शव रखकर प्रदर्शन, 11 दिन से लापता थी लड़की

भीम आर्मी के कार्यकर्ता और मृत लड़की के परिवार वाले थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं। 

526
0
blank
दिल्ली के जाफरपुर थाने के बाहर प्रदर्शन जारी।

इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। दिल्ली के जाफरपुर थाने के बाहर एक दलित युवती का शव रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। भीम आर्मी के कार्यकर्ता और मृत लड़की के परिवार वाले थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं।

11 दिन से लापता थी, शव मिला 

मृत युवती का नाम संगीता है और वो पिछले 11 दिन से लापता थी। रविवार को हरियाणा के रोहतक में उसका शव ज़मीन में दबा हुआ मिला। किसी राहगीर को ज़मीन से निकला हाथ दिखाई दिया तो पुलिस को बुलाया गया और शव को निकाला गया। लड़की की हत्या हफ्ते भर पहले ही हो चुकी थी और उसकी लाश को ज़मीन में दफ्न कर दिया था।

दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप 

लड़की के परिवार का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की। परिवार ने आरोप लगाया कि बार-बार पुलिस से मदद मांगने के बाद भी दिल्ली पुलिस हरकत में नहीं आई और आखिरकार उनकी बेटी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। पीड़ित परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है।

अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं 

संगीता एक यूट्यूबर थी और दिल्ली में रहकर काम करती थी। खबर के मुताबिक 11 दिन पहले वो लापता हो गई थी और अब उसकी लाश मिली। पुलिस अब उसके साथी यूट्यूबर्स को ढूंढ रही है लेकिन अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस वारदात ने फिर से दिल्ली पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है कि समय रहते दिल्ली पुलिस ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया?

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here