कर्नाटक के जिला चामराजनगर में पीने के लिए पानी की मांग करना एक दलित महिला को भारी पड़ गया। इसको लेकर जातिवादी गुंडों ने दलित महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने फिलहाल महिला के साथ इस घटना को अंजाम देने वाले जातिवादी गुंडों को गिरफ्तार कर लिया है।
पानी को लेकर महिला को पीटा
जिला चामराजनगर के एक गांव में रहने वाली दलित समाज की महिला तेजस्विनी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ किलागेरे गांव के रहने वाले सचिन, स्वामी और मनु ने जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। दरअसल गांव में पीने की पानी की समस्या चल रही है, कई दिनों से ठीक से मोहल्ले में पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है।
जातिवादियों ने दी महिला को धमकी
जब दलित महिला ने जलकर्मी और एक ग्राम पंचायत के सदस्य से पानी की आपूर्ति होने को लेकर पूछताछ की तो जातिवादी गुंडे उससे झगड़ पड़े। इसके बाद जातिवादी गुंडों ने तेजस्विनी के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों पर SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
( ये खबर न्यूज नेशन की रिपोर्ट पर आधारित है )