Home बहुजन इतिहास आज का बहुजन इतिहास – 27 सितंबर 1951

आज का बहुजन इतिहास – 27 सितंबर 1951

डॉ आंबेडकर ने महिलाओं की मुक्ति के लिए लाए गए हिंदू कोड बिल के पास ना होने पर देश के क़ानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था

1537
0
blank
#BahujanHistoryOnTheShudra

27 सितंबर 1951 को बाबा साहब डॉ आंबेडकर ने महिलाओं की मुक्ति के लिए लाए गए हिंदू कोड बिल के पास ना होने पर देश के क़ानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। हिंदू कोड बिल हिंदू महिलाओं को उत्तराधिकार, बच्चे गोद लेने का अधिकार, तलाक़ लेने का अधिकार और गुज़ारे भत्ते के अधिकार देने वाला बिल था लेकिन संसद में मौजूद रूढ़िवादी हिंदूवादी सांसदों ने बिल को पास नहीं होने दिया। राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कह दिया था कि बिल पास भी हो गया तो मैं उस पर साइन नहीं करूँगा। बिल पास नहीं हुआ तो बाबा साहब ने इस्तीफ़ा दे दिया।

  telegram-follow   joinwhatsapp     YouTube-Subscribe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here